डबरा हरीशंकर साहू indialive24news
डबरा ब्रेकिंग।
डबरा / डबरा के बनवासी आवासीय विद्यालय में लापरवाही के चलते 1 साल से बच्चों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिससे परेशान होकर आज छात्रों ने एसडीएम को आवेदन देकर शिकायत की। जहाँ एक ओर सरकार आदिवासी समुदाय के लिए हर क्षेत्र में सहयोग और मदद दे रही है वहीं ग्वालियर जिले के डबरा तहसील में सेवा भारती वनवासी अवासीय हाईस्कूल विद्यालय छात्रावास में रहने वाले छात्रों को खाने के लिए राशन न मिलने का मामला सामने आया है। ऐसे में छात्रों की शिक्षा तो प्रभावित हो ही रही है।
लेकिन छात्रावास में रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि शासन तो अपनी कई तरह की योजनाओं की घोषणा कर रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर आते-आते उन योजनाओं में लापरवाही बरती जा रही है।
छात्रावास के सचिव मनोज मोदी ने बताया कि छात्रावास में बच्चों के लिए शासन द्वारा राशन की दुकान से राशन आता था लेकिन कुछ महीनों से दुकान संचालक ने राशन देना बंद कर दिया है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है क्योंकि छात्रों को समय पर राशन न मिलने की वजह से उन्हें भोजन देने में काफी समस्याएं होती है। फिलहाल वह अपनी जेब से यह सारा खर्च उठा रहे हैं जबकि शासन द्वारा उनके लिए राशन मुहैया कराया जाता है ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही के कारण राशन आना बंद हो गया है। जिसकी शिकायत तहसील से लेकर जिले स्तर तक की गई लेकिन अब तक इस मामले में प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।
ऐसे में छात्रों के लिए राशन ना आने की वजह से छात्रावास से छात्र अपने घरों को जाने को मजबूर हैं, जिससे उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों का नुकसान हो रहा है। इसी समस्या के चलते आज डबरा एसडीएम को एक बार फिर आवेदन देकर अवगत कराया है।