भितरवार थाना पुलिस द्वारा आर.आई.और पटवारी पर हमला करने वाले 4 आरोपियों को 18 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

भितरवार ब्रेकिंग

🔴 पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों के लाइसेंसी हथियार को निरस्त कराने की कार्यवाही भी जा रही है।
🔴आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्यवाही भी की जाएगी।

🔴फरार आरोपियों कों पकड़ने हेतु पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भितरवार/ दिनांक 25.06.2024 । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर गुण्डा, बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना भितरवार क्षेत्रांतर्गत दिनांक 24.06.2024 में किसान का सीमांकन करने गये आर.आई. एवं पटवारी में साथ हुई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा को थाना भितरवार पुलिस की टीम बनाकर उक्त घटना में बांछित सभी आरोपियों को शीघ्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नागाईच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक अतुल सिंह सोलंकी के द्वारा पुलिस की एक टीम आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाई गई। दौरान तलाश दिनांक 25.06.2024 को थाना प्रभारी भितरवार को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना भितरवार में के अप.क्रमांक 261/24 धारा 353,332,323, 294,506,186 ताहि. 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट के फरार आरोपीगण भागने की फिराक में बागबई तिराहे होकर निकलने वाले हैं। उक्त सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया और एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नागाईच के नेतृत्व में थाना प्रभारी भितरवार मय पुलिस टीम के आरोपीगणों को गिरफ्तार करने हेतु मुखबिर के बताये स्थान के लिये रवाना हुए। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान बागबई तिराहे के पास से चार संदेही युवकों को पकड़ा पूछताछ की तो उन्होने अपने नाम 1. कल्ला उर्फ कल्यान पुत्र मलखान गुर्जर 2. झुन्नू पुत्र मेवाराम गुर्जर उम्र 26 साल 3. सोनू पुत्र श्रीराम गुर्जर उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम जतरथी 4. रघ्घू पुत्र वकील गुर्जर निवासी जतरथी के बताया। पकड़े गये संदिग्धों से थाना भितरवार के अप.क्रमांक 261/24 के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आर.आई. एवं पटवारी में साथ घटना कारित करना बताया। पुलिस द्वारा उक्त चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम फरार अरोपियों के छिपने के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। पकड़े गये आरोपियों में से कल्ला उर्फ कल्यान पर 07 एवं झुन्नू गुर्जर पर 04 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनके द्वारा पूर्व में तहसीलदार पर भी जानलेवा हमला किया था जिस पर से इनके खिलाफ हत्या का प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया था।

पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों के लाइसेंसी हथियार को निरस्त कराने की कार्यवाही भी जा रही है तथा आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्यवाही भी की जाएगी।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी भितरवार निरी० अतुल सिंह सोलंकी, उनि० चंद्रशेखर सिंह कुशवाह, आर. भूपेन्द्र श्रीवास्तव, आर. गौरव सेंगर, आर. धर्मेन्द्र सिंह, आर. सत्यभान, आर. पुष्पेन्द्र सिंह, आर.अशोक सिंह एवं समस्त स्टॉफ थाना भितरवार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY