होमवर्क पूरा न होने पर दी ऐसी सजा

 

मैं, विद्या भवन पब्लिक स्कूल में कक्षा 8वीं में पढ़ता हूं। स्कूल न जाकर मैं द प्राइम क्लासिस कोचिंग में पढ़ता हूं। मैं करीब दो साल से द प्राइम क्लासिस में कोचिंग ले रहा हूं। 2 सितंबर को करीब 4 बजे की बात है मेरा मैथ्स का पीरियड था और होमवर्क पूरा नहीं होने पर से कोचिंग संचालक चन्द्रकांत मिश्रा, सह संचालक प्रेम शर्मा के कहने पर टीचर राहुल गुर्जर, अभिषेक व संकेत भारती ने मुझे बेरहमी से पीटा।संकेत व राहुल ने मुझे मेज पर लिटा दिया और मेरे हाथ पैर पकड़ लिए। इसके बाद अभिषेक सर ने मेरे पुट्‌ठे पर प्लास्टिक पाइप से बहुत मारा। मुझे काफी दर्द हो रहा था, लेकिन वो पीटते गए। मैं चिल्ला रहा था तो कह रहे थे कि चुप हो जा वरना मार डालेंगे। घर आकर मैंने मां को सब कुछ बताया शहर के महाराजपुरा आदितयपुरम में एक प्राइवेट कोचिंग पर कक्षा 8वीं के छात्र से बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। कोचिंग संचालक के इशारे पर तीन शिक्षकों ने कक्षा 8वीं के 13 साल के छात्र को लेटाकर प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पीटा। पिटाई के बाद छात्र के शरीर पर उभरे निशान शिक्षकों की बर्बरता की कहानी खुद बयां कर रहे हैं। छात्र का कसूर इतना था कि उसने मैथ्स का होमवर्क पूरा नहीं किया था।
छात्र से मारपीट के बाद उसके मां-पिता गहरी चिंता में है। उनका कहना है कि बेटे पर इस पिटाई से काफी गहरा प्रभाव पड़ा है। वह डरा हुआ है। वह स्कूल और कोचिंग जाने से डर रहा है। जब भी उससे इस घटना के बारे में बात की जाती है तो सहम सा जाता है। परिजन उसकी इस दशा को समझते हुए उससे बातचीत कम कर रहे हैं। छात्र ने पुलिस को बताया था कि अभिषेक सर ने उसके पुट्ठे पर 20 से 25 बार पूरी ताकत से पाइप के मारा है। वो इतना तेज मार रहे थे कि हर एक पाइप से छात्र की चीख निकल रही थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसने होमवर्क पूरा न करके ऐसा कौनसा बड़ा जुर्म कर दिया कि उसे दो टीचर पकड़े हैं और एक बेरहमी से पीट रहा है एएसपी ऋषिकेश मीणा और सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि छात्र की शिकायत पर रविवार को कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा, सह संचालक प्रेम शर्मा, शिक्षक अभिषेक, राहुल गुर्जर और संकेत भारती पर मारपीट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शिक्षक अभिषेक ने छात्र के पैर व संकेत ने हाथ पकड़े और राहुल ने प्लास्टिक के पाइप से उसकी पिटाई की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *