वार्ड नंबर 27 के पार्षद पति ने वार्ड में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट सही कराने को लेकर नगर पालिका की गाड़ी के नीचे लेटकर जताया विरोध

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

नगर पालिका की गाड़ी के नीचे लेटे पार्षद पति फ़ोटो indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

डबरा/ डबरा के वार्ड नंबर 27 की पार्षद सावित्री देवी के पति महेश कुशवाहा ने अपने वार्ड में काफी समय से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट सुधरवाने को लेकर नगर पालिका में कई बार गुहार लगाई पर सुनवाई नहीं होने पर परेशान होकर नगर पालिका की गाड़ी के नीचे लेट कर जताया विरोध। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सुनवाई सीएमओ नहीं करते हैं तब तक वह गाड़ी के नीचे लेटे रहेंगे।

पिछले कई दिनों से विवादों के जरिए चर्चाओं में चल रही डबरा नगर पालिका एक बार फिर चर्चाओ में आ गई है। यहां आज अनोखा मामला सामने आया। जहां नगर पालिका के बाहर पार्षद पति के द्वारा नगर पालिका की गाड़ी के नीचे लेट कर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। पार्षद पति का आरोप है कि उनके वार्ड में अंधेरा पसरा हुआ है। लेकिन सीएमओ उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

दरअसल आपको बता दे कि डबरा नगर पालिका हमेशा से ही विवादों के घेरे में रही है। चाहे फिर वह विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग हो या फिर विकास कार्य हो, लगातार पिछले कुछ दिनों से नगर पालिका में विवाद की स्थिति देखने को मिल रही है। अब ताजा मामला एक बार फिर सामने आया जहां आज वार्ड नंबर 27 से भाजपा पार्षद सावित्री कुशवाहा के पति महेश कुशवाहा नगर पालिका पहुंचे और नगर पालिका के बाहर रखी लाइट की गाड़ी के नीचे लेट गए। जब गाड़ी के ड्राइवर ने उनको हटने के लिए कहा तो वह हटने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान पार्षद पति महेश कुशवाह का कहना था कि मेरे वार्ड में पिछले कई दिनों से स्ट्रीट लाइट खराब है। जिससे पूरे वार्ड में अंधेरा पसरा हुआ है। अगर कहीं कोई घटना या दुर्घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। मेने जब इस बात की शिकायत सीएमओ प्रदीप भदोरिया से की और अपने वार्ड में लाइट सुधरवाने की मांग की तो उनके द्वारा मना कर दिया गया कि तुम्हारे वार्ड में कोई काम नहीं होगा एवं उनके द्वारा मुझे धमकाया गया कि अगर ज्यादा परेशान करोगे तो तुम्हारे खिलाफ थाने में शिकायत कर दूंगा।

इस कारण आज मैं नगर पालिका की गाड़ी के नीचे लेटा हूं। अब या तो नगर पालिका मेरे वार्ड का अंधेरा दूर करे नहीं तो इस गाड़ी को मेरे ऊपर चढ़ा दे। काफी देर तक हंगामा चला। जिसके बाद नगर पालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पार्षद पति को काम होने आश्वासन देकर वहां से हटाया।

मामले में जब विद्युत विभाग के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह हैप्पी से बात की गई तो उनका कहना था कि मैं निजी कार्य के चलते बाहर हूं मेरी जानकारी में मामला नहीं है जानकारी लेता हूं। शीघ्र ही वार्ड नंबर 27 की स्ट्रीट लाइटों को सही करा दिया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *