डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को राखी बांधी

फतेहाबाद. सगा भाई न होने पर फतेहाबाद की एक महिला ने बुधवार को संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की कलाई पर राखी बांध दी और रक्षाबंधन का पर्व मनाया। महिला ने अब तय कर लिया है कि हर वर्ष वह डॉ.अंबेडकर, शहीद भगत सिंह समेत महापुरुषों की प्रतिमाओं को राखी बांधकर पर्व मनाएगी।

आजाद नगर निवासी समाजसेवी हरदीप सिंह आजाद की धर्मपत्नी संध्या ने बताया कि उसका खुद का कोई भाई नहीं है, इसलिए हर वर्ष रक्षाबंधन पर उसे भाई की कलाई की कमी महसूस होती रही। उसके पति सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं तो रक्षाबंधन से पहले उनके पति से वह बात कर रही थी तो उन्होंने शहीदों की प्रतिमाओं को राखी बांधने बारे विचार रखा।

जिसके बाद उसने बाबा साहेब को राखी बांधने का निर्णय लिया। इसीलिए आज वह रक्षाबंधन पर लघु सचिवालय पहुंची और यहां पार्क में लगी बाबा साहेब की प्रतिमा को राखी बांध दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *