हरियाणा के पानीपत जिले के गांव काबड़ी में रहने वाले व्यक्ति को जर्मनी भेजने के नाम पर ठगा गया है। आरोपी से जर्मनी भेजने की डील हुई, लेकिन उसने रशिया तक भेज कर उससे और रुपए मांगे। हालांकि वह 5 लाख रुपए पहले ही ले चुका था। रशिया पहुंचाने के बाद आरोपी ने उससे संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद कड़ी मशक्कत करके वह वतन वापस लौटा। लौटने के बाद उसने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में सतीश ने बताया कि वह गांव काबड़ी का रहने वाला है। उसे मैसर्ज ग्लोबल माइग्रेशन सॉल्यूशन के प्रोपराइटर असीम विज निवासी सेक्टर-34ए चंडीगढ़ ने जर्मनी भेजने के नाम पर ठग लिया। आरोपी ने उससे 5 लाख रुपए कैश लेकर कहा कि वह उसे जर्मनी भेज देगा। बाकी के रुपए जर्मनी पहुंचने पर वहां काम शुरू होने के बाद दे देना, लेकिन आरोपी ने उसे रशिया तक भेजा। इससे आगे उसका वीजा इत्यादि नहीं लगवाया। रशिया भेजने पर कहा कि वह उसे बाकी रुपए भी दे, तभी जर्मनी भेजेगा।सतीश के अनुसार, उसने आरोपी से पहले जर्मनी भेजने की बात कही तो आरोपी ने उससे संपर्क तोड़ दिया। इस वजह से वह रशिया में ही फंस गया। कई दिनों तक वहां प्रयास करने के बाद वह किसी तरह भारत वापस लौटा। यहां आने के बाद उसने असीम से अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन असीम ने पैसे लौटाने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी।