सेन्ट्रल बैंक के मैनेजर को बंधक बनाकर पीटा

जबलपुर में किश्त बाउंस होने पर कर्जदार के यहां वसूली करने पहुंचे सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक और शाखा प्रबंधक को हुनर ग्राफिक्स के दुकान संचालक ने बंधक बनाकर पीटा। इतना ही नही दोनों को जातिसूचक अपशब्द भी कहे। जांच के बाद बुधवार को ओमती थाना पुलिस ने रसल चौंक स्थित दुकान संचालक के ​खिलाफ बंधक बनाने, अभद्रता करने, धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अनुसू​चित जाति अ​धिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद से दुकान संचालक फरार है, जिसे कि पुलिस तलाश कर रही है।

ओमती थाना पुलिस ने बताया कि रसल चौक के पास हुनर ग्राफिक्स है, जिसक संचालक कवलजीत सिंह चटबाल है। उन्होंने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गढ़ा शाखा से होम लोन लिया था। कवलजीत सिंह के द्वारा होम लोन की ​किश्त जमा नहीं की जा रही थी। जिस पर कि गढ़ा ब्रांच के मैनेजर विवेक नामदेव रसल चौक स्थित कवरजीत की दुकान हुनर ग्राफिक्स पहुंचे। जहां कवलजीत से किश्तों का भुगतान करने की बात कही। ब्रांच मैनेजर विवेक नामदेव ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय ग्वारीघाट रोड में पदस्थ मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार नायक को फोन लगाया। विवेक ने अनिल नायक को बताया कि वे रसल चौंक स्थित कवलजीत सिंह की दुकान आकर बातचीत करें, तो संभवत: वह किश्त दे सकता है। इसके बाद अनिल कुमार अपने कर्मचारी गुलाम खान और पीओ शाहिल मनवानी के साथ कवलजीत की रसल चौक स्थित दुकान पहुंचे। मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार नायक के आने के बाद ब्रांच मैनेजर विवेक नामदेव दोनों कवलजीत सिंह से बात करने दुकान के भीतर घुसे ही थे कि दुकान संचालक ने शटर गिराया और दोनों अ​धिकारियाें को बंधक बना लिया।

हुनुर ग्राफिक्स के मालिक कवलजीत ने बैंक के दोनों अधिकारियों के साथ जमकर मारपीट की और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। और चेतावनी दी कि अगर दुबारा किश्ते मांगने आए तो जान से खत्म कर देंगे। दुकान में हंगामा की जानकारी और बैंक अ​धिकारियों को बंधक बनाने की जानकारी लगी तो ओमती थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर दुकान संचालक कवलजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *