मुरैना में फूड-फैक्ट्री में जहरीली गैस से 5 की मौत

मुरैना में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। नूराबाद के धनेला गांव में साक्षी फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में जहरीली गैस से 5 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में तीन सगे भाई हैं। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर कुछ मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फैक्ट्री को खाली करा लिया गया। फैक्ट्री में चेरी, गुलकंद और दूसरे फूड प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि मजदूर सेफ्टी टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे। गैस से उनका दम घुट गया। ASP अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि संभवत: सेफ्टी टैंक में जहरीली गैस थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुष्टी हो पाएगी। फैक्ट्री मालिक की गलती होगी तो केस दर्ज किया जाएगा।

हादसे में इनकी जान गई

  • राम अवतार, निवासी टिक टोली गांव
  • रामनरेश, निवासी टिक टोली गांव
  • धीर सिंह, निवासी टिक टोली गांव
  • राजेश, निवासी घुरैया वसई गांव
  • गिरिराज, निवासी घुरैया वसई गांव

फैक्ट्री में पपीते से बनाते हैं चेरी

फैक्ट्री कौशल गोयल की पत्नी के नाम से है। सेफ्टी टैंक में पपीते डालकर चेरी बनाई जाती है। बताया जा रहा है कि एक मजदूर पहले सेफ्टी टैंक में उतरा। उसकी तबीयत बिगड़ी तो दूसरा और फिर बाकी के मजदूर भी एक के पीछे एक कर उतरे। इसके बाद पांचों बाहर नहीं आ सके।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *