जबलपुर में बिजली का नंगा तार लपेटकर सुसाइड

जबलपुर में किसान ने खुद को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान ने पहले तो नलकूप में लगे बिजली के तार को काटा, उसका ऊपरी प्लास्टिक का हिस्सा अलग किया, इसके बाद बिजली का नंगा तार हाथ में लपेटकर लाइट आने का इंतजार किया। लाइट आते ही उसकी जान चली गई। किसान का शव खेत पर बने नलकूप के कमरे में पलंग पर मिला।

मामला पाटन थाना के ग्राम चपोग में बुधवार का है। किसान प्रमोद नामदेव (35) सुबह 11 बजे घर पर खेत जाने का कहकर निकला था। वह काफी देर तक नहीं लौटकर आया तो उसके पिता खेत गए। वहां वह पलंग पर मृत अवस्था में मिला।

प्रमोद के दो बच्चे हैं। रक्षाबंधन पर पत्नी दोनों बच्चों के साथ मायके गई थी। घर पर बुजुर्ग पिता राम चरण नामदेव अकेले थे। गांव के बाहर ही प्रमोद का खेत है। प्रमोद के दो बच्चे हैं। रक्षाबंधन पर पत्नी दोनों बच्चों के साथ मायके गई थी।

पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमोद को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को आशंका है कि संभवतः जिस समय गांव में लाइट नहीं थी, उसी समय प्रमोद ने पहले तो नलकूप की बिजली का तार काटा और फिर उसका ऊपरी प्लास्टिक का हिस्सा प्लास से अलग किया। पाटन पुलिस के मुताबिक, मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *