कानपुर . प्रदेश में पहली बार खेले जा रहे UP टी-20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस अमीषा पटेल, एक्टर टाइगर श्रॉफ और मीत ब्रदर्स ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को सेरेमनी देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे। एक्टर मनीष पॉल ने 1 घंटे तक चली ओपनिंग सेरेमनी को होस्ट किया। स्टार्स ने ही लीग की ट्रॉफी का इनॉगरेशन भी किया।
इसके बाद नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपरस्टार के बीच लीग का पहला मैच खेला गया। इसमें नोएडा ने 16 रनों से कानपुर को शिकस्त दी। नोएडा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में कानपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट होकर 153 रन ही बना सकी।
मैं निकला गड्डी लेकर पर झूमीं अमीषा पटेल

कानपुर में शाम 5:45 बजे अभिनेत्री अमीषा पटेल की परफॉर्मेंस के साथ ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई। अमीषा ने सबसे पहले मैदान के चारों तरफ चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन किया। उन्हें देखकर दर्शकों ने खूब ताली बजाई। माइक पकड़ते ही अमीषा ने गदर-2 फिल्म के सबसे चर्चित डायलॉग..हिन्दुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा” सुनाया।
इसे सुनकर दर्शकों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। इसके बाद अभिनेत्री ने मैं निकला गड्डी लेकर, कहो न प्यार है समेत कई गानों पर धमाकेदार डांस किया।
जय-जय शिवशंकर पर टाइगर श्रॉफ ने किया धमाकेदार डांस
अमीषा के जाते ही मीत ब्रदर्स ने परफॉर्मेंस दी। उन्होंने दिल गलती कर बैठा गाना सुनाकर मैदान में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। इसके बाद मंच पर आए बॉलीवुड सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने जय-जय शिवशंकर और व्हीसिल बजा आदि गानों पर डांस करके पूरे मैदान में धमाल मचा दिया। फिर चीयरलीडर्स के साथ टाइगर ने मैदान के चक्कर लगाए।
मनीष पॉल ने कहा- कानपुर बढ़िया नहीं बल्कि चौकस है

वहीं, एक्टर मनीष पॉल ने माइक हाथ में लेते ही कहा कि यूपी का लेवल अप है। कानपुर बढ़िया नहीं बल्कि चौकस है। कानपुर पहली बार आया हूं। यह काफी मोहक है। फिर कानपुर आऊंगा। मनीष पॉल ने कई डायलॉग बोलकर मैदान में बैठे दर्शकों को गुदगुदाया।