डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ कुछ दिनों पहले डबरा के विधायक सुरेश राजे का एक आपत्तिजनक युवा के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ था । वीडियो वायरल होने के बाद मुद्दा सुर्खियों में रहा जिसका युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन भी किया गया था। उसके बाद कुछ ऑडियो भी वायरल हुए।

इस तरह के ऑडियो वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई। और फिर मंगलवार को युवाओं द्वारा विधायक सुरेश राजे के पुतले की सांकेतिक अर्थी बैंड बाजा के साथ मातमी धुनों पर निकालकर युवाओं ने विरोध जताया और अग्रसेन चौराहे पर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह यह सांकेतिक अर्थी शुगर मिल गेट से प्रारंभ हुई और अग्रसेन चौराहे पर जाकर समाप्त हुई जिसमें युवाओं द्वारा विरोध स्वरूप नारेबाजी की जा रही थी।

युवाओं द्वारा बताया गया कि विधायक सुरेश राजे का युबा के साथ अश्लील वायरल वीडियो में किया गया कृत्य समाज के खिलाफ है। जिसका विरोध किया जा रहा है। युवाओं ने अग्रसेन चौराहे पर कांग्रेस एवं विधायक सुरेश राजे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।