इंदौर के खजराना इलाके में एक पब में हुए विवाद के बाद युवती के साथियों ने मिलकर बीकॉम के स्टूडेंट को शनिवार देर रात चाकू मार दिए। पूरा घटनाक्रम पब की पार्किंग में हुआ। इस दौरान शहर भर की पुलिस सड़क पर थी। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों व दो युवतियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। TI उमरावसिंह के मुताबिक घटना सी बिजनेस रेडिसन पार्क चौराहे की है। यहां क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ने वाले बीकॉम के स्टूडेंट अनुभव जैन निवासी महालक्ष्मी की शिकायत पर मिलिंद, नावेश, तरुण, खुशी और दीपिका के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया है। अनुभव ने बताया कि घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है।
अनुभव अपने भाई आयुष ,दोस्त अनुराग और समक्ष के साथ सोशल पब में आया था। यहां डांस करने के दौरान तीन लड़के आए और खुशी और दीपिका के साथ डांस करने को लेकर आपत्ति ली। उसने कहा कि वह तो अलग पार्टी मनाने आए हैं। दोनो युवतियों से उनका कोई लेना-देना नहीं।
इसके बाद इसके बाद मिलिंद (मिलन) और तरुण ने बाहर निकलकर देखने की धमकी दी। पार्किंग में आने के बाद दीपिका और खुशी भी वहां आ गई। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान नावेश और तरुण ने उसके हाथ पकड़े और मिलिंद अपनी बाइक से चाकू निकालकर लाया और पेट में चाकू मार दिया।
इस दौरान अनुभव ने बचने का प्रयास किया तो आरोपियों ने गले और सीने पर चाकू लगा। पार्किंग में गिरने के बाद पांचों मौके से फरार हो गए। अनुभव को देर रात भाई ओर साथियों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं आरोपी युवतियां खुशी और दीपिका की तलाश की जा रही है।

मिलिंद पर आधा दर्जन अपराध, नावेश भी हत्या का आरोपी
इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मिलिंद, नावेश और तरुण तीनों भंवरकुआ इलाके के रहने वाले हैं। मिलिंद पर करीब 6 केस दर्ज हैं। नावेश भी हत्याकांड में आरोपी रह चुका है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दीपिक और खुशियां भी उनकी दोस्त हैं। मामले में कुछ आरोपियों को राउंड अप किया है। अनुराग की हालत अब खतरे से बाहर है।