नशे की तरफ अग्रसर डबरा का युवा वर्ग,स्टेडियम ग्राउंड में रात के समय नशे के इंजेक्शन लेते नजर आए युवा

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग।

नशे की तरफ अग्रसर डबरा का युवा।

स्टेडियम ग्राउंड रात के समय नशे के इंजेक्शन लेते नजर आए युबा।

डबरा/ डबरा मे नशे की गिरफ्त में युवा नजर आ रहे हैं। शहर में नशे का कारोबार चरम सीमा पर है। युवा स्मैक, गंजा और नशे के इंजेक्शन लेते हुए ग्वालियर डबरा के हर चौक चौराहे पर आपको नजर आ जाएंगे।

खासकर मेडिकल स्टोर पर नशे की दवा आसानी से उपलब्ध हो रही है, जिन दवाओं पर सरकार की तरफ से बेन है ऐसी दवाएं मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से बिक रही है, ट्रामाडोल और इविल की गोलियों से इंजेक्शन लगाकर युवा नशा कर रहे हैं, समय रहते इन युवाओं को नशा करने से रोका नहीं गया तो उड़ता पंजाब की तरह उड़ता डबरा बनने में देर नहीं लगेगी। पुलिस प्रशासन जल्द ही नशा के कारोबारी पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्माा का कहना है कि 200 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ अभी तक जप्त किये जा चुके हैं और आगे भी समय-समय पर नशा के कारोबार पर कार्यवाही देखने को मिलेगी। ।।मीडिया हलचल डबरा।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *