भितरवार के करहिया पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत एक गंभीर घायल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया शोक व्यक्त एवं चार-चार लाख की आर्थिक सहायता एवं घायल के उपचार के दिए निर्देश

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

भितरवार ब्रेकिग

भितरवार/ भितरवार क्षेत्र के करहिया पंचायत में आकाशीय बिजली का कहर। आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। खेत का सीमांकन कराते समय आकाशीय बिजली गिरी जिसमे चार लोगों की मौत एक की हालत गंभीर है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। विपटी जाटव पुत्र सोनू जाटव की जमीन की नपती सीमाकन कराने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी।

पटवारी हर्ष श्रीवास्तव के पास चारों मृतक एक घायल अपने जमीन के काम से गए हुए थे उसी दौरान हुआ हादसा।बिजली गिरने के दौरान इनकी मृत्य हुई पप्पू परमार पुत्र बापू परमार उम्र 50 साल,कुक्कू तिवारी पुत्र सियाशरण तिवारी 65 साल,हरी सिंह कुशवाह पुत्र मान सिंह कुशवाह 30 साल, बल्ली कुशवाह पुत्र महाराज सिंह कुशवाह 40 साल की मौत हुई।
बही उदयभान सिंह कुशवाह पुत्र बालू लाल कुशवाह 22 साल हुए घायल। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। भितरवार क्षेत्र के करहिया पंचायत की घटना।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आकाशीय बिजली गिरने से चार नागरिकों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है तथा ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता तथा घायल के इलाज के निर्देश दिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY