पार्वती नदी में नहाते समय आज एक महिला की मौत हो गई। जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया। घटना की जानकारी मिलते ही भितरवार पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सहारन में मृतिका सीमा नहाने के लिए पार्वती नदी में गई हुई थी। जहां वह कपड़े धोने के बाद नहाने लगी। अचानक वह गहरे पानी की तरफ चली गई।जिससे वह डूबने लगी तो वह चिल्लाई। जब तक आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। तब तक वह गहरे पानी में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना भितरवार पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही भितरवार थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच का कहना है कि ग्राम सहारन में एक महिला के पार्वती नदी में डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पुलिस फोर्स को भेजा और महिला के शव को नदी में निकलवाकर कब्जे में लिया हैं। फ़िलहाल, महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे जांच के बाद कार्रवाई की