डबरा में जाटव समाज संवाद सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

डबरा/ आज बुधवार को जाटव समाज संवाद सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अभी मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है प्रदेश के हर एक शहर में चुनावी आगाज हो चुका है वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता ग्वालियर चंबल संभाग मैं लगातार दौरे कर रहे हैं। हर समाज हर वर्ग के वोटरों को साधने की कोशिशें में राज्य और केंद्र के बड़े-बड़े मंत्री लग चुके हैं। वही डबरा में जाटव समाज संवाद सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा सहित पूर्व मंत्री इमरती देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यहां पर जाटव समाज के लोग भारी मात्रा में एकत्रित हुए।

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक झूठी और भ्रष्टाचार वाली पार्टी है साथ ही 2 अप्रैल के दंगे को लेकर सिंधिया ने कहा कि 2 अप्रैल वाले दंगे में जितने भी दलित भाइयों पर केस लगाए गए थे वह सारे के सारे केस भारतीय जनता पार्टी ने वापस ले लिए हैं। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जो दलितों को आगे बढ़ाने की नींव रखी थी उसे भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ा रही है लेकिन पिछले 70 सालों की सरकार में कांग्रेस ने दलितों पर अत्याचार और दलितों को पीछे धकेलना का कार्य किया है उन्होंने कहा कि बाबा साहब को लोकसभा चुनाव में हारने का कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया है। उन्होंने पूर्व मंत्री इमरती देवी को डबरा के विकास के लिए और दलितों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की उन्होंने कहा की यह डबरा की बेटी बहन है इनको अपना पूर्ण आशीर्वाद प्रदान करें डबरा के विकास की गारंटी में लेता हूं।

वही ग्वालियर सांसद विवेक नारायण सेजवलकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब कोई नेता नहीं बचा लेकिन फिर भी कांग्रेस चुनावी मैदान में जीत का दावा कर रही है उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस के पास सामने कोई चेहरा नहीं है और भारतीय जनता पार्टी में कई जनहितैषी नेता मौजूद हैं।

वहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि लोग कहते हैं मैं पार्टी बदल ली है लेकिन मैं अपने समाज के लोगों से कहना चाहती हूं की पार्टी तो सुरेश राजी ने बदली है वह किसके साथ पार्टी में आए थे। पार्टी बदली है तो सत्यप्रकासी परसेड़िया ने बदली है। मैंने कभी पार्टी नहीं बदली ना बदलूंगी मेरी पार्टी तो ज्योतिरादित्य सिंधिया है। क्योंकि इस क्षेत्र में विकास के लिए जो मैंने उनसे मांगा उन्होंने मुझे दिया। इसके बाद उन्होंने डबरा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी पूरन राजा, महेंद्र प्रताप सिंह बिट्टू, मनीष राजे, जीतू राजा, जितेंद्र सुमन सहित कई लोग मौजूद रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *