केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पांच दिवसीय ग्वालियर अंचल के प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं। वह देर शाम को ग्वालियर आएंगे और रविवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करेंगे। इसके अलावा वह ग्वालियर, शिवपुरी, डबरा-भितरवार में कई कार्यक्रम में भाग लेंगे। ग्वालियर में जेसीमिल के मजूदर परिवारों को पट्टा वितरण करेंगे। 23 अगस्त की शाम को वह ट्रेन के जरिए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा और लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। भाजपा के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे ग्वालियर अंचल मंे तेज हो गए हैं। हर सप्ताह दो से तीन दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, शिवपुरी मंे गुजार रहे हैं। इसी सिलसिले में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शनिवार शाम को ग्वालियर पहुंच रहे हैं। रात को वह जयविलास पैलेस में विश्राम करेंगे और रविवार सुबह 9.50 बजे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगे और वहां से उनके साथ ही सीधे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटर बिहारी वाजपेई सभागार में पहुंचेंगे और वहां प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। कुछ इस तरह रहेंगे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम।केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शनिवार देर शाम 7.55 बजे दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस से ग्वालियर आएंगे। रात को विश्राम के बाद रविवार सुबह 9.35 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 9.50 बजे गृहमंत्री अमित शाह का वेलकम करेंगे। वहां केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह व सीएम शिवराज सिंह उपस्थित रहेंगे। एयरपोर्ट से सीधे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार पहुंचेंगे वहां 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक करीब 6 घंटे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रहेंगे। इसके बाद गृहमंत्री के साथ एयरपोर्ट जाएंगे और उसके बाद जयविलास पैलेस में विश्राम करेंगे। वहां वह कुछ खास कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं। सोमवार को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 11 बजे सड़क मार्ग से डबरा-दतिया होते हुए पिछोर पहुंचेंगे। यहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए 4.45 बजे दतिया आएंगे। यहां दतिया एयरपोर्ट के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद दतिया से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से शाम 7 बजे जयविलास पैलेस में विश्राम करेंगे। मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 9.30 बजे सड़क मार्ग से मोहना, बैराढ़ होते हुए पोहरी पहुंचेंगे। यहां पोहरी में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 12.30 बजे डिग्री कॉलेज पहुंचेंगे। वहां से सिहोंधा पहुंचेंगे यहां जन दर्शन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सिहोंधा से हेलीकॉप्टर के जरिए शाम 4.30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से बिरला नगर लाइन नंबर एक में सीएम राइज स्कूल की आधारशिला रखेंगे और जेसीमिल के मजदूर परिवारों को मकानों के पट्टा का वितरण करेंगे। इसके बाद जयविलास पैलेस में विश्राम करेंगे। बुधवार को सुबह ईश्वर गार्डन डबरा में निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वहां से दोपहर 1.30 बजे काली माता मंदिर भितरवार आएंगे और यहां एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां से 3.45 बजे इंद्रप्रस्थ गार्डन गोला का मंदिर आएंगे और यहां सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 5.15 बजे जयविलास पहुंचेंगे। इसके बाद वह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।