आईजी प्रफुल्ल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध नरोत्तम वर्मा के साथ भरतपुर पंहुच गए हैं।
राजस्थान पुलिस ने राज्य के विभिन्न जेलो में बंद कुख्यात अपराधियों की अदालत में पेशी वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से करवाने का फैसला किया है। उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला बुधवार को भरतपुर में पेशी पर ले जाये जा रहे दो आरोपियों पर हमले की घटना के बाद किया गया है जिसमें एक की मौत हो गई थी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार की अध्यक्षता में यहां एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में सेंट्रल जेल जयपुर में निरुद्ध बंदी कुलदीप सिंह और विजयपाल को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेशी के लिए भरतपुर भिजवाने के दौरान अमोली टोल प्लाजा पर फायरिंग की घटना पर विचार विर्मश किया गया और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के बारे में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए।